*किसान संघर्ष दौरान पंजाब की बजुर्ग महिला पर टिपणी करने वाली कंगना रनौत की नौवीं फिल्म फ्लॉप*
कृषि कनूनो के खिलाफ किसानी संघर्ष दौरान पंजाब की एक बजुर्ग महिला पर टिपणी करने वाली कंगना रनौत को एक एक बाद एक झटका लग रहा है । कंगना की हाल ही में रिलीज हुई धाकड़ फिल्म सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई है । यह कंगना रनौत की लगातार नौवीं फ्लॉप फिल्म बन गयी है ।
धाकड़ से पहले कंगना रनौत ने फिल्म थलाइवी, पंगा, जजमेंटल है क्या, मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी, सिमरन, रंगून, कट्टी बट्टी और आई लव एनवाई में काम किया था । इनमें से एक ही भी फिल्म हिट नहीं हुई थी. अब धाकड़ फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गयी है ।
फिल्म ‘धाकड़’ की पहले दिन की ओपनिंग शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से सिर्फ 1.20 करोड़ रुपये रही है। फिल्म के सुबह के शोज तकरीबन खाली थे और दोपहर बाद तक फिल्म की हालत बहुत ज्यादा खराब थी। तकरीबन 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म छठे दिन तक घिस-पिटकर 4 करोड़ रुपये के कमाई ही कर पाई है ।
फिल्म एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘दुख की बात है कर्मा किसी को नहीं छोड़ता है।
जिसे 18 लाख वोट्स मिले ना उसने फिल्म का प्रमोशन किया और ना ही उसके बोट्स फिल्म देखने आए। सीता मां पर फिल्म बनाने वाली हैं कंगना जी और उसमें सीता मां का मजाक उड़ाने वाले को रोल भी देंगी क्योंकि उसे अपनी ऑब्जेक्टिविटी दिखानी है।’