
चंबा, 21 मार्च: चंबा में आयोजित लघु रोजगार मेले के दौरान 122 अभ्यर्थियों ने तीन प्रमुख कंपनियों – औरो टेक्सटाइल्स लिमिटेड, पीएनबी मेटलाइफ़ और फूडकोस्ट इंटरनेशनल द्वारा आयोजित साक्षात्कार में भाग लिया। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान ने बताया की इस तरह के मेले विभाग के द्वारा आयोजित होते रहते हैं।इस अवसर पर चयन प्रक्रिया के तहत कुल 35 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
प्लेसमेंट प्रभारी निशान कुमार ने बताया कि रोजगार मेले का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना था, और इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों ने विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से साक्षात्कार दिए। चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे चंबा क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और युवाओं को अपने कौशल का विकास करने का मौका मिलेगा।
इस रोजगार मेले की सफलता को लेकर स्थानीय अधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की और आशा जताई कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।