बर्थडे ब्वॉय अन्य कारीगरों को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर मालिक का डेढ़ किलो गोल्ड, लाखों की डायमंड ज्वेलरी व तीन लाख कैश चुराकर फुर्ररर
बर्थडे ब्वॉय अन्य कारीगरों को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर मालिक का डेढ़ किलो गोल्ड, लाखों की डायमंड ज्वेलरी व तीन लाख कैश चुराकर फुर्ररर
-चोरी हुई ज्वेलरी की कीमत डेढ़ करोड़ से ज्यादा
-सेक्टर 23 सी की मार्किट में हुई चोरी की बड़ी वारदात
-आरोपी मूल रूप से वेस्ट बंगाल का, पुलिस टीमें रवाना
चंडीगढ़, 27 जून : सेक्टर 23 सी की मार्किट में एक बर्थडे ब्वॉय अन्य कारीगरों को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर मालिक का डेढ़ किलो गोल्ड, लाखों की डायमंड ज्वेलरी व तीन लाख कैश चुराकर फुर्ररर हो गया। इस संबंध में सेक्टर 25 निवासी मालिक अनूप कुमार ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद सेक्टर 17 थाना एसएचओ राम रत्न शर्मा, सेक्टर 22 चौकी इंचार्ज नवीन कुमार समेत अन्य टीमें पर पहुंची। पुलिस ने अनूप की शिकायत पर आरोपी वेस्ट बंगाल निवासी आकाश (28 साल) के खिलाफ आईपीसी की धारा 328, 406 के तहत केस दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपी को पकडने के लिए पुलिस ने अपनी टीमें वेस्ट बंगाल रवाना कर दी हैं।
दुकान मालिक अनूप ने बताया कि व सेक्टर 23 सी की मार्किट में ज्वेलरी बनाने का काम करते हैं। उनकी दुकान पर पांच कारीगर काम करते हैं जिनमें आकाश पिछले डेढ़ साल से काम कर रहा था। उनको उनके अन्य कारीगरों ने बताया की शनिवार को आकाश का बर्थडे था और रात के समय उसने सभी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाकर पिला दी जिससे सभी बेहोश हो गए और जब उन्हें होश आया, तो उन्होंने मालिक आकाश को बताया। जब आकाश दुकान पर पहुंचे तो दुकान से डेढ़ किलो गोल्ड, लाखों की डायमंड ज्वेलरी व तीन लाख कैश गायब था, जो कुल डेढ़ करोड़ से ज्यादा की ज्वैलरी बताई जा रही है। आरोपी इतनी चालाकी से वारदात को अंजाम देकर गया कि वह अपना मोबाइल भी वहीं छोड़ गया ताकि वह पकड़ा न जा सके। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने बाइक से फरार हुए है। एसएचओ राम रत्न ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अलग अलग टीमें बना दी गई हैं। जल्द ही आरोपी को दबोच लिया जाएगा।