Chandigarh
चंडीगढ़ में शाम 6 से सुबह 5 बजे तक लगेगा नाइट कर्फ्यू, 15 मई तक शहर के शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद
चंडीगढ़ में कल से शाम 6 से सुबह 5 बजे तक लगेगा नाइट कर्फ्यू, 15 मई तक शहर के शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद
शाम 5 से सभी दुकाने, माल्स और मल्टीप्लेक्स होंगे बंद, 9 बजे तक होम डिलीवरी की होगी इजाजत
कोरोना के मौजूदा हालातों को देखते हुए चंडीगढ़ में अब शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला कर लिया गया है और यह आदेश कल 29 अप्रैल से लागु हो जाएंगे। इसके साथ ही शहर में दुकानों, माल्स और मल्टीप्लेक्स शाम 5 बजे से बंद होंगे और रात 9 बजे तक होम डिलीवरी की इजाजत दी जाएगी।
इसके साथ ही शहर के सभी शिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी को 15 मई तक बंद रखने का निर्णय भी लिया गया है। कोरोना के बिगड़ते हालातों को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने यह फैसला लिया है। मोहाली में पहले ही रोजाना शाम 6 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू के आदेश दिए जा चुके हैं।