कमिश्नर ने पार्किंग ठेकेदारों को एक हफ़्ते के अंदर सभी ज़रूरी सहूलतें लागू करने की मंजूरी
कमिश्नर ने पार्किंग ठेकेदारों को एक हफ़्ते के अंदर सभी ज़रूरी सहूलतें लागू करने की मंजूरी
चंडीगढ़, 1 सितम्बरः
चंडीगढ़ नगर निगम (एम.सी.सी) के कमिश्नर श्रीमती अनिन्दिता मित्रा, आई.ए.एस ने आज पैड पार्किंग ठेकेदारों को चेतावनी हुये देते हुये कहा कि पार्किंग वाले सभी स्थानों पर टैंडर दस्तावेज़ के अनुसार सभी ज़रूरी सहूलतें लागू की जाएँ और ऐसा न करने वाले के खि़लाफ़ तुरंत कार्यवाही की जायेगी।
इस सम्बन्ध में आज यहाँ एम.सी.सी, कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में पैड पार्किंग ठेकेदारों और एम.सी.सी के सभी सम्बन्धित अधिकारी शामिल हुए। मीटिंग के दौरान विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया और नीचे लिखे उपायों को तुरंत लागू करने का फ़ैसला किया गया।
जिस जगह पर रेट सूचियां नहीं दर्शाईं गई वहाँ रेट सूचियां लगाई जाएँ।
“नौ पार्किंग ’’ और “ नौ हैपहैज़र्ड पार्किंग ’’ साईन बोर्ड लगाए जाएँ।
गंभीर उल्लंघन करने वालों की नंबर प्लेटों की तस्वीरें ली जाएँ और उनके विरुद्ध पुलिस और सम्बन्धित एम.सी.सी. अधिकारियों के साथ तालमेल करके कार्यवाही की जाये। इसको यकीनी बनाने के लिए सम्बन्धित ठेकेदारों, इलाके की पुलिस और सम्बन्धित एम.सी.सी. अधिकारियों का एक वटसऐप ग्रुप बनाया जाये।
एलईडी स्क्र्रीनों का डिस्पले सही ढंग से देखने योग्य हो।
पार्किंग में उपलब्ध जगह को दिखाने के लिए रियल टाईम स्पेस स्लॉटस को दिखाने के लिए मौजूदा एप को तुरंत कार्यशील बनाया जाये।
पार्किंग वाले सभी स्थानों पर इन्टरनेट से जुड़े मुद्दों को हल किया जाये।
पार्किंग स्थान पर तैनात कामगारों के लिए अच्छे किस्म की वर्दी यकीनी बनाई जाये।
समय-समय पर वाहन के आने -जाने के मौके पर एग्जिट पंचिंग को सही ढंग से रिकॉर्ड किया जाये।
पार्किंग स्थानों में हर सेवा का पालन करने के लिए फोटो के रूप में सबूत रखे जाएं।
पुलिस के साथ तालमेल से एम.सी.सी. अधिकारी गलत ढंग से पार्क किये वाहनों को हटाने /रस्सी से खींचने के लिए समर्थ होंगे।
कार्यशील विशेषताओं समेत रोज़ाना की निरीक्षण रिपोर्ट जमा करवाई जाये। ठेकेदारों को सभी विशेषताओं को लागू करने के लिए 7 दिनों का समय दिया गया है जिसके उपरांत एम.सी.सी की तरफ से हर पार्किंग स्थान का दोबारा दौरा /जांच की जायेगी।
—–