चंडीगढ़ के नए डीजीपी आईपीएस प्रवीर रंजन
चंडीगढ़ के नए डीजीपी आईपीएस प्रवीर रंजन
चंडीगढ़: चंडीगढ़ के नए डीजीपी आईपीएस प्रवीर रंजन ने वीरवार को कार्यभार संभाल लिया है। सेक्टर 9 स्थित पुलिस मुख्यालय में तत्कालीन डीजीपी संजय बेनीवाल ने आईपीएस प्रवीर रंजन को चार्ज सौंपकर उनका स्वागत किया। शुक्र वार को अब वेलकम परेड समारोह का आयोजन किया गया जाएगा। बीते 28 जुलाई को गृह मंत्नालय की ओर से आदेश जारी कर प्रवीर रंजन को चंडीगढ़ का नया डीजीपी बनाया था।
एजीएमयूटी कैडर 1993 बैच के आईपीएस प्रवीर रंजन दिल्ली में हुए दंगे में गठित एसआईटी के मुखिया थे। उधर तत्कालीन डीजीपी संजय बेनीवाल का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें वापस दिल्ली बुला लिया गया। उन्होंने जून वर्ष 2018 में पद संभाला था। वीरवार को सेक्टर 26 पुलिस लाइन में उनकी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीआईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई, एसएसपी कुलदीप सिंह चहल, एसपी मनोज कुमार मीणा, एसपी केतन बंसल समेत अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे।