Punjab

कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू विरुद्ध भाजपा ने राष्ट्रीय एस.सी. कमीशन को दी शिकायत

रवनीत बिट्टू द्वारा दलितों के विरुद्ध नीच मानसिकता का प्रदर्शन कर श्री आनंदपुर साहिब और श्री चमकौर साहिब की सीटों को दलित समुदाय के काबिल न होने की बात करने को लेकर बिट्टू के विरुद्ध भाजपा ने दी शिकायत।

 

अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा शिष्टमंडल ने दलित स्कॉलरशिप मुद्दे पर विजय सांपला से मुलाकात कर दिया माँगपत्र।

 

चंडीगढ़: 16 जून (  ), भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में पंजाब के दलित स्कॉलरशिप मुद्दे तथा कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा दलितों के खिलाफ अपनी नीच मानसिकता का प्रदर्शन करते हुए श्री आनंदपुर साहिब और श्री चमकौर साहिब की सीटों के बारे में गलत शब्दावली बोलने को लेकर भाजपा के शिष्टमंडल ने राष्ट्रीय एस.सी. कमीशन के चेयरमैन विजय सांपला से मुलाकात की तथा उन्हें विस्तृत जानकारी दी। भाजपा शिष्टमंडल ने विजय सांपला को पंजाब सरकार द्वारा दलित विद्यार्थियों के भविष्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़ रोकने तथा स्कॉलरशिप की राशि जारी करवाने को लेकर तुरंत हस्तक्षेप करने के लिए अपना माँगपत्र सौंपा। शिष्ठमंडल में संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता, डॉ. सुभाष शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश बागा आदि उपस्थित थे।

                अश्वनी शर्मा ने इस संबंधी जानकरी देते हुए बताया कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने दलित विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप के पैसे अभी तक प्रदेश के कॉलेजों/शिक्षण संस्थानों को जारी नहीं किए हैं, जिसके चलते प्रदेश के कॉलेजों/शिक्षण संस्थानों ने दलित विद्यार्थियों के रोल नंबर जारी करने से मना कर दिया है। ऐसा उन्होंने केंद्र से भेजी गई अनुसूचित समाज के बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा स्कॉलरशिप की राशि जारी ना करने के चलते किया है। ऐसे में प्रदेश के लाखों दलित वर्ग से संबंधित विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है। शर्मा ने मांग की कि कुछ समय पहले अखबारों के माध्यम से पता चला था कि केंद्र सरकार द्वार भेजी गई स्कॉलरशिप में 64 करोड़ का घोटाला हुआ है। ये रिपोर्ट अडिश्नल चीफ सेक्रेटरी आईएएस कृपा शंकर सरोज द्वारा पंजाब सरकार को भेजी गई थी। लेकिन कांग्रेस की अगुवाई वाली पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा वह रिपोर्ट दबा दी गई और मीडिया में क्लीन चिट दे दी गई।

                अश्वनी शर्मा ने सांपला से माँग की कि वो उपरोक्त विषय का संज्ञान लें और कॉलेजों/शिक्षण संस्थानों द्वारा विद्यार्थिओं के रोल नंबर जारी कराएं ताकि प्रदेश के लाखों दलित विद्यार्थियों के भविष्य को बचाया जा सके। बता दें कि प्रदेश के कुछ कॉलेज शिक्षण संस्थान लगातार दलित वर्ग के विद्यार्थियों का शोषण कर रहे हैं जिसके चलते दलित वर्ग के पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। यदि दलित वर्ग शिक्षा से वंचित रह जाएगा तो यह ना सिर्फ विद्यार्थियों और उनके परिवार बल्कि प्रदेश के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन जाएगा। ये भी बता दें कि अभी तक प्रदेश के अधिकतर कॉलेजों/शिक्षण संस्थानों ने प्रदेश सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के बावजूद उनके सर्टिफिकेट/डिग्रियां नहीं दी है। जिस कारण से दलित वर्ग के विद्यार्थी बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं। ना तो वह आगे पढ़ाई जारी रख पा रहे हैं और ना ही उन्हें नौकरी ही मिल पा रही है। शर्मा ने माँग की कि कमीशन इस विषय की गंभीरता को समझते हुए बच्चों की स्कॉलरशिप की राशि तुरंत जारी कराने के लिए हस्तक्षेप करें और संबंधित कॉलेजों/ शिक्षण संस्थानों को दिशा निर्देश जारी करें कि वह बच्चों के रोल नंबर तथा पिछली डिग्रियाँ/ सर्टिफिकेट तुरंत जारी करें।

                अश्वनी शर्मा ने कहाकि कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने दलितों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। बिट्टू ने दलितों के प्रति अपनी नीच मानसिकता जाहिर करते हुए श्री आनंदपुर साहिब और श्री चमकौर साहिब की सीटों को 2022 के चुनाव में बसपा के दलितों उम्मीदवारों कको उन सीटों के काबिल न होने की बात कही है, जो कि घोर निंदनीय है। इससे कांग्रेस की दलितों के प्रति दोहरी मानसिकता फिर उजागर हो गई है। भारतीय जनता पार्टी पंजाब के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज चेयरमैन राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से मिलकर कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। क्यूंकि कांग्रेस नेता बिट्टू ने दलितों के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी करके अनुसूचित समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उनके खिलाफ जांच कर मामला दर्ज किया जाना चाहिए। शर्मा ने कहाकि प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि आयोग इस मामले में तत्काल कार्रवाई करे ताकि राज्य में आगे से कोई भी दलित समाज के ऐसा मजाक न कर सके।

विजय सांपला ने शिष्टमंडल द्वारा दिए गए दोनों मांगपत्रों के मामलों के विषयों की गंभीरता को समझते हुए तत्काल प्रभाव से जांच करवाने और भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाने तथा लाखों विद्यार्थियों और उनके परिवारों को न्याय दिलवाने का भरोसा दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!