
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव अब खेल जगत तक पहुंच गया है। भारत द्वारा किए गए ड्रोन हमले में रावलपिंडी स्टेडियम को गंभीर क्षति पहुंची है
चंडीगढ़ मई 8
भारत द्वारा पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान एक बार फिर अपनी कायरता पर उतर आया है। पुंछ ज़िले में गुरुद्वारा साहिब पर भारी गोलीबारी कर उसने एक निंदनीय और अमानवीय कार्य किया है, जिसमें भाई अमरीक सिंह रागी, पूर्व सैनिक अमरजीत सिंह और दुकानदार रणजीत सिंह जी शहीद हो गए।
भाजपा पंजाब इस कायराना हमले की कठोर शब्दों में निंदा करती है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सरदार हरजीत सिंह ग्रेवाल एवं राणा सोढ़ी (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य), केवल ढिल्लों (प्रदेश कोर कमेटी सदस्य), सरदार विक्रम चीमा एवं सरदार फतेह जंग बाजवा (भाजपा पंजाब उपाध्यक्ष), एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजिंदर मोहन सिंह छीना ने इस घटना पर गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त किया है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि यह हमला केवल एक धार्मिक स्थल पर नहीं, बल्कि एक पूरी कौम की आस्था पर है। उन्हें पूरा विश्वास है कि भारत सरकार इस घिनौने कृत्य का करारा जवाब देगी।
इन वीरों की शहादत कभी व्यर्थ नहीं जाएगी। उनका बलिदान हमारी कौम की हिम्मत और हौसले को और मज़बूत करेगा।