Himachal Pradesh

विधायक बलबीर सिंह ने राजपुरा जसवां के अंतर्गत लगभग 225 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पुल का किया शिलान्यास

आज दिनांक 19 फरवरी 2022 दिन शनिवार चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के  विधायक बलबीर सिंह ने ग्राम पंचायत राजपुरा जसवां के अंतर्गत लगभग 225 लाख रुपए की लागत से बनने वाले बनने वाले पुल का शिलान्यास किया।

 

इस मौके पर जनसभा के दौरान स्थानीय युवाओं ने विधायक बलबीर सिंह जी की कार्यशैली से प्रभावित होकर तथा भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर विधायक बलबीर सिंह के समक्ष जाहिर खान, इमरान खान उस्मान खान, सोपे अख्तर, जान मोहम्मद, पंकज कुमार, शमरारे मोहम्मद, तथा कमाल दिन नहीं भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा।

इस मौके पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक बलबीर सिंह जी ने भाजपा सरकार आम गरीब जनता की सरकार है तथा गरीब लोगों की हर सम्भव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि अब चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों तथा पुलों की दशा तथा दिशा को सुधार दिया गया है। और इस दिशा में लगातार कार्य जारी है।

उन्होंने कहा कि जबकि कांग्रेस के शासनकाल में यह पता नहीं चलता था कि खंड्डों में सड़क है या सड़कों में खड्डे हैं। और आप इस बात से भलीभांति परिचित हैं।

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल प्रत्येक व्यक्ति के घर तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और संपूर्ण क्षेत्र में जल्दी ही स्वच्छ पेयजल की समस्या पूर्णतया हल हो जाएगी ‌‌।

विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि सरकार लगातार गरीबों की समस्याओं से निपटने के लिए प्रयासरत है इस दिशा में लोगों के जीवन यापन को आसान बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं सरकार ने अब काफी हद तक बिजली की दरों में कमी कर राहत दी है। कृषि के लिए किसानों के बिजली बिल में भी कमी की गई है। कम बिजली की खत करने वालों को तो अब बिजली फ्री ही होगी।

विधायक बलवीर सिंह ने कहा कि यह सब कुछ भाजपा की सरकारों में ही सम्भव है। और हमे विकास के लिए भाजपा सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है ।।

 

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ठाकुर कुलदीप सिंह, महामंत्री महेश मेहता, जिला OBCमोर्चा अध्यक्ष जयदेव खट्टा, महामंत्री कुलदीप सिंह ठाकुर, जिला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष बशीर मोहम्मद, मन की बात प्रभारी एडवोकेट हरदीप जस्सल, ज्वार ग्राम पंचायत प्रधान संदीप राणा, बूथ प्रधान संजय शर्मा, जाकिर हुसैन, सफी मोहम्मद, युवा मोर्चा महामंत्री सतीश बाबा, आईटी सह संयोजक संदीप शर्मा, एक्शन pwd HL शर्मा, sdo pwd हरगोविंद कौशल, JE संजीव राणा तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी संयोजक संजीव कुमार आधि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!