
महाराणा प्रताप राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय अम्ब में दिनांक 04 मार्च 2025 को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। इस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में चितंपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने शिरकत की । उन्होंने देवी मां सरस्वती के चरण कमलों में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही है जो विद्यार्थी को एक सभ्य नागरिक बनाती है। हर विद्यार्थी को अपना लक्ष्य निर्धारित कर पूरी मेहनत व लग्न से कार्य करना चाहिए।
जीवन में सफल होने के लिए समय का सदुपयोग करना जरूरी है।महाविद्यालय में समय-समय पर करवाये जाने वाले कार्यक्रम ही उनके भीतर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने में मददगार साबित होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को अपने सर्वांगीण विकास के लिए निरन्तर प्रयत्नरत रहना चाहिए। तभी वह देश व समाज में अपनी बेहतरीन सेवाएँ दे सकते हैं।मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि उन्हें नशे से दूर रहना चाहिए ,यदि इस तरह की गतिविधियों में कोई सम्मिलित हो तो उसके बारे में तत्काल प्रशासन को जानकारी देनी है जिससे बच्चों का भविष्य बर्बाद न हो ।
उन्होंने नशे के साथ-साथ खेलों पर भी प्रकाश डाला।विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधियों, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए । इस समारोह में मुख्यातिथि महोदय ने शैक्षणिक, खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय स्तर तथा राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया । उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों का भी जीवन में विशेष महत्व होता है । उन्होंने सभी विद्यार्थियों के मंगल भविष्य की कामना करते हुए समारोह की सम्पन्नता पर शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुटे महाविद्यालय परिवार का धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.दर्शन कुमार ने महाविद्यालय वार्षिक रिपोर्ट पढ़ कर गतवर्ष में महाविद्यालय में हुई विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया । इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा दर्शकों का समय बांधा गया ।
इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष एडवोकेट विकास कश्यप,ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा, रितेश शर्मा,पी टी ए प्रधान श्री रविंद्र बंसल, सह सचिव संजय कुमार,प्रो रेखा शर्मा, डॉ सतपाल, प्रो सुख देव, प्रो अमित कुमार शर्मा,डॉ. नितिन कुमार शर्मा,डॉ सुरुचि शर्मा ,डॉ कृष्णा,प्रो अजय,प्रो अनय,डॉ कुमारी सुजाता,प्रो सुरेता, डॉ पवन पटियाल,प्रो जमीत,डॉ राजेश,डॉ अरुण ,डॉ रजनीश, प्रो अनिल वर्मा,डॉ अजय शर्मा, डॉ ओम प्रकाश,प्रो आशीष, प्रो रचना, प्रो परीक्षा, प्रो अंकुश,प्रो सूर्यमान, प्रो पूनम, डॉ रिचु, प्रो अरुणा, प्रो मोनिका, डॉ विजेंदर, डॉ हरजीत, डॉ आशुतोष , डॉ रेणु,प्रो रेखा , प्रो नेहा , अधीक्षक ग्रेड 1 राम लाल शर्मा,लाइब्रेरियन अनीता शर्मा नैनी पाल , स्वाति, ओम प्रकाश, तरसेम, राकेश , पूनम,संदीप सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।