
माधोपुर हैडवर्क्स बाढ़: पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, एक्सईएन समेत 3 अफसर सस्पेंड
चंडीगढ़, 20 सितम्बर:: माधोपुर हैडवर्क्स से आई बाढ़ के मामले में पंजाब सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। जलस्त्रोत विभाग ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए तीन अफसरों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, गुरदासपुर नहर और ग्राउंड वाटर मंडल गुरदासपुर के एक्सईएन नितिन सूद, उप मंडल अफसर (एसडीओ) अरुण कुमार और जूनियर इंजीनियर (जेई) सचिन ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है।

माधोपुर हैडवर्क्स बाढ़ : मुख्य इंजीनियर हेडक्वार्टर, चंडीगढ़ भेजा गया
इन तीनों अधिकारियों को अब मुख्य इंजीनियर हेडक्वार्टर, चंडीगढ़ भेजा गया है। सरकार ने यह कदम बाढ़ प्रबंधन में बरती गई लापरवाही और ज़िम्मेदारियों की अनदेखी के चलते उठाया है।
पंजाब सरकार ने साफ़ किया है कि जनता की सुरक्षा और हितों से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो भी अफसर अपनी ड्यूटी में लापरवाह पाए गए, उन पर सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी।