पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई प्राइमरी स्कूल घंगरेट की इमारत , प्रधान ने शिक्षा उपनिदेशक को सोंपी डिस्टमेंटल रिपोर्ट
पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई प्राइमरी स्कूल घंगरेट की इमारत , प्रधान ने शिक्षा उपनिदेशक को सोंपी डिस्टमेंटल रिपोर्ट
अंब तहसील में प्राइमरी स्कूल घंगरेट की इमारत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। पाठशाला के कमरों की छतों पर स्लेट पड़े हुए हैं। यह चिंता सताने लगी है की यह किसी भी समय गिर सकते हैं, जिससे विद्यार्थियों व अध्यापकों को खतरा है । वहीं बंदरो की संख्या अधिक होने के कारण भी इनके गिरने का खतरा बना रहता है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि यह इमारत काफी पुराना है और इसकी हालत बहुत खराब है । पंचायत प्रधान वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस स्तिथि को देखते उन्होंंने स्कूल स्टाफ व एस एम सी के साथ बैठक कर चर्चा कीी और डिस्टमेंटल रिपोर्ट शिक्षा उपनिदेशक को सौंप दी है। उन्होंने जल्द करवाई का आश्वासन दिया है।
” इस स्तिथि को देखते मैने तुरंत स्कूल स्टाफ व एस एम सी के साथ बैठक कर चर्चा की ओर डिस्टमेंटल रिपोर्ट शिक्षा उपनिदेशक को सौंप दी है। उन्होंने जल्द करवाई का आश्वासन दिया है” – वीरेंद्र कुमार ( प्रधान ग्राम पंचायत घंगरेट)
“ग्राम पंचायत घंगरेट के प्रधान वीरेंद्र कुमार स्कूल की डिस्टमेंटल रिपोर्ट मेरे पास लेकर आए। भवन की खस्ता हालत को देखते हुए मैने आवश्यक निर्देश दे दिए हैं। जल्द से जल्द इस समस्या का निवारण किया जाएगा”
– देवेंद्र चंदेल( शिक्षा उपनिदेशक ऊना)