
कुल्लू, 15 सितम्बर : भारी वर्षा से जिला कुल्लू में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सड़कों, पेयजल योजनाओं और विद्युत आपूर्ति को व्यापक नुकसान पहुंचा। लेकिन इन कठिन हालातों के बावजूद जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों ने अपने परिश्रम और तत्परता से राहत एवं बहाली का कार्य युद्धस्तर पर जारी रखा है। उपायुक्त तोरूल एस. रवीश ने बताया कि जिले की सभी प्रमुख विद्युत आपूर्ति लाइनों को दुरुस्त कर लिया गया है। विद्युत विभाग के कर्मियों ने दिन-रात मेहनत करके मनाली, मणिकरण, जरी, कलवरशैणी, लगघाटी और पाहनाला सहित प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पुनः सुचारू कर दी है। इसी प्रकार बंजार उपमंडल के अंतर्गत बंजार, बठाहड, बाहु, मोहनी, जीभी, सैंज, शैंशर और शांघड़ क्षेत्रों में भी विद्युत बहाली सुनिश्चित की गई है। आपदा के कारण जिले में कुल 2062 ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए थे, जिनमें से 1925 को पुनः चालू कर दिया गया है। शेष 104 ट्रांसफार्मरों की बहाली कार्य कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद लगातार जारी है और इन्हें भी शीघ्र ही दुरुस्त कर लिया जाएगा। विद्युत व्यवस्था के साथ-साथ सड़क बहाली पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि एनएच-305 को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। इसके अतिरिक्त लारजी-न्यूली सड़क मार्ग को भी सैंज से आगे न्यूली तक यातायात योग्य बना दिया गया है। अन्य ग्रामीण व रज्जू मार्गों की बहाली का कार्य भी तेज़ी से चल रहा है। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता लोगों को राहत देना और उनकी आवश्यक सेवाओं को समय पर बहाल करना है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों में भी जिस प्रकार दिन रात कार्य हुआ वह वास्तव में प्रशंसनीय है।