चंडीगढ़ में Axis Bank से 4 करोड़ रुपये चोरी कर भागा सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार
चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित एक्सिस बैंक में 4 करोड़ चार लाख रुपये की चोरी कर भागने वाले सिक्योरिटी गार्ड सुनील कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को मंगलवार देर रात क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर किया है। पुलिस ने सुनील कुमार को पंचकूला के रायपुरानी से गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपित से पुलिस टीम ने चार करोड़ तीन लाख 14 हजार रुपये बरामद भी कर लिए हैं। बाकि शेष राशि 86 हजार रुपये के बारे में पुलिस आरोपित से रिमांड के दौरान पूछताछ करेगी।
बीते रविवार देर रात बैंक में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने नाइट ड्यूटी के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया था। एक्सिस बैंक में एक ट्रंक में पड़े कैश को सिक्योरिटी गार्ड चोरी कर फरार हो गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिक्योरिटी गार्ड ने रविवार देर रात करीब 2.50 बजे कटर से पहले कैश ट्रंक को काटा। उसके बाद उसमें से पूरा कैश लेकर फरार हो गया। ट्रंक में करीब साढ़े चार करोड़ रुपये थे। आरोपित सिक्योरिटी गार्ड की पहचान मोहाली के फेज-8 के रहने वाले सुनील कुमार के तौर पर हुई है। जोकि मूल रूप से पंचकूला जिले के मोरनी का रहने वाला है। सुनील पिछले लंबे अरसे से एक्सिस बैंक में बतौर सिक्योरिटी गार्ड तैनात था।