दिव्यांग युवक की इच्छाशक्ति व जज्बे को पंचायत प्रधान का मिला सहयोग ,घघरेन्ट में खुला लोकमित्र केंद्र
घघरेन्ट में खुला लोकमित्र केंद्र,दिव्यांग को मिला रोजगार,कमरे का किराया देंगे पंचायत प्रधान,अब लोगों को नहीं भटकना पड़ेगा इधर उधर।
भरवाईं14अप्रैल: प्रशांत शर्मा
घगरेन्ट गावं में अब लोकमित्र केंद्र खुल गया है जिस कारण अब गावं के लोगों को छोटे छोटे काम के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा।हैरानी की बात ये है कि इस गावं में जिस युवक संजीव ठाकुर ने लोकमित्र केंद्र खोला है वह दिव्यांग है उसकी एक बाजू नहीं है।लेकिन घघरेन्ट पंचायत प्रधान वीरेंद्र शर्मा के प्रयासों से जंहा लोगों को एक ही छत के नीचे हर जरुरी सुविधा मिल सकेगी वंही इस दिव्यांग युवक को रोजगार भी मिल सका है।
यही नहीं जिस दुकान में ये लोकमित्र केंद्र खुला है उसके किराए का सारा खर्चा प्रधान वीरेंद्र शर्मा ने देने की बात कही है।पंचायत प्रधान वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि गांव में लोकमित्र केंद्र खुलने से लोगों को जमीन की फर्द, फोटोस्टेट,लेमिनेशन,कलर प्रिंट,पासपोर्ट,बोनोफाइड फोटो,पेनकार्ड,,बस टिकट,एयर टिकट,हर प्रकार के ऑनलाइन कार्य अब अपने गांव से ही करने की सुविधा मिल सकेगी।प्रधान वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि लोकमित्र केंद्र खोलने वाला युवक दिव्यांग है लेकिन उसमें काम करने को लेकर जो जज्बा है वह सराहनीय है।उन्होंने कहा कि हमारी पंचायत इस युवक की हर तरह से मदद करेगी।