CBSE Board Exam 2021: टाली गई 12वीं की परीक्षाएं, 10वीं के एग्जाम रद्द, पीएम मोदी के साथ बैठक में हुआ फैसला
देश भर में कोरोना की तेज रफ्तार के बीच CBSE Board Exams रद्द करने की मांग को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्री और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें 10वीं की परीक्षा रद्द करने और 12वीं के एग्जाम स्थगित करने का फैसला हुआ।देश में कोरोना संक्रमण की विस्फोटक रफ्तार के बीच सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला किया गया है. CBSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं, जबकि 12वीं के एग्जाम स्थगित किए गए हैं. दरअसल, सोशल मीडिया के जरिए स्टूडेंट्स, पैरेंट्स के साथ नेता-अभिनेताओं द्वारा जारी CBSE बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (बुधवार) शिक्षा मंत्री, सचिव एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसके बाद 10वीं की परीक्षाएं रद्द और 12वीं की स्थगित करने का ऐलान किया गया।