
The Shiromani Akali Dal (SAD) today condemned the arrest of senior SAD leader and former minister Bikram Singh Majithia in a false case
चंडीगढ़/07सितंबर: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कल सोमवार, दोपहर 2 बजे चंडीगढ़ में पार्टी के मुख्य कार्यालय में जिलाध्यक्षों एवं सभी हलका इंचार्जों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। यह जानकारी पूर्व शिक्षा मंत्री और वरिष्ठ अकाली नेता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने दी है।
इस बारे में एक प्रेस बयान जारी करते हुए डाॅ. चीमा ने बताया कि पार्टी द्वारा अलग-अलग इलाकों में लोगों को हुए नुकसान के बारे फीडबैक ली जाएगी और इस संकट के समय में पीड़ित लोगों की सहायता के लिए रणनीति तय की जाएगी।
उन्होने बताया कि हालांकि पार्टी कार्यकर्ता बड़ी मेहनत से काम कर रहे हैं, लेकिन समस्या की गंभीरता को देखते हुए पार्टी बुनियादी रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद अपने प्रयासों को तेज करेगी।