हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार को बड़ा झटका
हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने महिला आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज दोबारा (IPS Ilma Afroj) बद्दी में तैनाती के आदेश दिए हैं और ऐसे में अब अधिकारी इल्मा अफरोज को एसपी बद्दी के रूप में ही ज्वाइन करना होगा. इस मामले में कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं। इससे यह साफ है कि इल्मा को अपने पहले वाले स्थान पर ही ड्यूटी ज्वाइन करनी होगी। गौरतलब है कि 16 दिसंबर को इल्मा अफरोज लंबी छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटी थी तो सरकार ने उन्हें बद्दी के बजाया शिमला में तैनाती दी थी।