दिलजीत दोसांझ नाइट घिरी विवादों में
हाइकोर्ट के आदेशों के बावजूद Noise level ने की हदें पार
अब आयोजकों को भेजा जाएगा नोटिस, होगी कारवाई
14 दिसंबर को शहर में हुए दिलजीत दोसांझ शो एक बार फिर विवादों में घिर गया है।
हाईकोर्ट ने चाहे शो की इजाजत दे दी थी, लेकिन शर्त लगाई थी कि Noise level यानी की स्पीकरों की आवाज 75 डेसिबल से अधिक नहीं होगी। लेकिन आज UT प्रशासन ने हाईकोर्ट को बताया कि इस दिन शो के दौरान Noise level 76 डेसिबल से लेकर 93 डेसिबल तक पहुंच गया था। लिहाजा अब इस शो के आयोजकों के खिलाफ कारवाई किए जाने की तैयारी की जा रही है। UT प्रशासन ने हाईकोर्ट को बताया कि अब शो आयोजकों को एनवायरमेंट प्रोटेक्शन एक्ट और नॉइस पॉल्यूशन (रेगुलेशन एंड कंट्रोल) रेगुलेशन के तहत कारण बताओ नोटिस भेज कारवाई की जाएगी।
हाईकोर्ट ने इस पर UT प्रशासन को कारवाई करने को छूट देते हुए सुनवाई 9 जनवरी तक स्थगित कर दी और अगली सुनवाई पर स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के आदेश दे दिए हैं।