एक पाकिस्तानी की हाईकोर्ट से फरियाद, 2 साल की सजा हो चुकी पूरी अब तो किया जाए रिहा
एक पाकिस्तानी की हाईकोर्ट से फरियाद, 2 साल की सजा हो चुकी पूरी अब तो किया जाए रिहा
हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
शराब के नशे में चार साल पहले 2017 को एक पाकिस्तानी मोहम्मद रमजान अमृतसर में बॉर्डर की तारें लांघ कर भारत आ गया था। उसे बी.एस.एफ़. ने गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ फोर्नर्स एक्ट और पासपोर्ट एक्ट की धाराओं के तहत एफ़.आई.आर. दर्ज कर दी गई थी, बाद में उसे दो सालों की जेल की सजा दे दी गई।
अब उसकी दो सालों की सजा पूरी हुए भी एक साल से ज्यादा हो चूका है, ऐसे में अब इस पाकिस्तानी हाईकोर्ट से फरियाद की है और कहा है कि उसे इस मामले में दी गई दो सालों की सजा एक साल पहले ही पूरी हो चुकी है और अब तक उसे रिहा नहीं किया गया। वह पिछले 3 सालों से जेल में है इसलिए अब उसे रिहा किया जाए और उसे सजा पूरी के बाद भी जेल में रखे जाने पर उसे उसे मुआवजा दिया जाए। हाईकोर्ट ने इस पाकिस्तानी की याचिका पर पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया है।