
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने काली माता का आशीर्वाद लिया
पटियाला – पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत होकर आज पटियाला स्थित श्री काली माता मंदिर पहुंचे। विनम्र श्रद्धालु की तरह उन्होंने माता रानी के चरणों में शीश झुकाया और आशीर्वाद लिया।
मान ने माता रानी से प्रार्थना की कि पंजाब की धरती पर हमेशा तरक्की की गंगा बहे, सुख-शांति कायम रहे और भाईचारे का फूल महकता रहे। उन्होंने कामना की कि माता रानी अपनी कृपा की छांव हर पंजाबी पर बनाए रखें।