Himachal Pradesh
अंब नगर पंचायत चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी: 7 अप्रैल को चुनाव व अंब के समिति भवन में मतगणना करके नतीजे घोषित किये जाएंगे
ऊना, 20 मार्च: अम्ब नगर पंचायत के सभी 9 वार्डों के चुनाव के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध पूर्ण कर लिये गये हैं। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि नामांकन 22 से 24 मार्च तक अम्ब तहसील के कार्यालय में भरे जाएंगे, जिनकी 25 मार्च को समीक्षा की जाएगी, जबकि 27 मार्च तक नामांकन वापिस लिये जा सकंेगे। उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल को मतदान होगा तथा इसी दिन सायं खंड विकास अधिकारी कार्यालय अंब के समिति भवन में मतगणना करके नतीजे घोषित किये जाएंगे।
वार्डों की आरक्षण रोस्टर
उपायुक्त ने जानकारी दी कि वार्ड 1 पोलियां जसवां, हीरा नगर 2 वार्ड 5 तथा प्रताप नगर 1 वार्ड 7 अनारक्षित रखे गये हैं। इसके अलावा अंब 1 वार्ड 2, अंब 2 वार्ड 3, हीरानगर 1 वार्ड 4 तथा आदर्शनगर वार्ड 6 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। जबकि प्रताप नगर 2 वार्ड 8 अनुसूचित जाति तथा प्रताप नगर 3 वार्ड 9 महिला अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है।
किस वार्ड के लिए कौन सा मतदान केन्द्र
डीसी ने बताया कि नगर पंचायत अंब के अंब 1 वार्ड 2 अतिसंवेदनशील तथा बाकि सभी वार्ड संवेदनशील श्रेणी में रखे गये हैं। उन्होंने जानकारी दी कि वार्ड 1 के मतदाता सामुदायिक भवन/महिला मण्डल भवन पोलियां जसवंा में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जबकि वार्ड 2 व 3 के लिए क्रमशः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, अंब के कमरा न. 19 व 23 में मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय के कमरा न. 3 में वार्ड 4, गल्र्ज काॅमन रूम में वार्ड 5, वार्ड 6 पुरूषों के लिए गल्र्ज काॅमन रूम से अगला कमरा व महिलाओं के लिए एनएसएस कक्ष को मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है। राजकीय प्राथमिक पाठशाला अंबबेला के कक्षा 5 के कमरे में वार्ड 7 तथा कक्षा 4 के कमरे में वार्ड 8 के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। जबकि वार्ड 9 का मतदान केन्द्र अंबेदकर भवन में स्थापित किया गया है।
पंचायती राज मंत्री आज से चार दिवसीय ऊना प्रवास पर
ऊना, 20 मार्च: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य, कृषि व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर 21 मार्च को प्रातः 9ः30 बजे होटल रजत बंगाणा में जोनल स्तर पर हिमाचल प्रदेश पशु चिकित्सा परिषद के सेमिनार में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के बाद दोपहर 2.30 बजे कोटला खुर्द में जन समस्याएं सुनेंगे। वीरेंद्र कंवर 22 मार्च को प्रातः 9ः30 बजे से सर्किट हाऊस ऊना में जन समस्याएं सुनने के पश्चात 11 बजे फतेहपुर में विश्व जल दिवस समारोह व किसान वैज्ञानिक परिचर्चा एवं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। पंचायती राज मंत्री 23 मार्च को प्रातः 11 बजे धमांदरी खड पर बनने वाले पुल की आधाशिला रखने के उपरांत 12ः30 बजे क्षे़त्र मंे चल रहे विभिन्न विकासात्मक परियोजनाआंे का निरीक्षण करेंगे और जन समस्याएं सुनेंगे। जबकि 24 मार्च को प्रोईयां में जन समस्याएं सुनेंगे।