
चंडीगढ़, 1 अगस्तःपंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने पटियाला ज़िले का कस्बा पातड़ां के नज़दीक पड़ते गाँव नियाल के दो ड्राइवरों की तरफ से खुदकुशी करने के मामले में सू मोटो नोटिस लेते हुये सीनियर कप्तान पटियाला को तलब किया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि पटियाला ज़िले के कस्बा पातड़ां के नज़दीक पड़ते गाँव नियाल के दो ड्राइवरों की तरफ से बीते दिनों खुदकुशी कर ली गई थी, इनमें से एक मृतक हरप्रीत सिंह अनुसूचित जाति से सम्बन्धित था और उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा बीते छह दिनों से पातड़ां पटियाला मार्ग पर धरना लगाया गया है। इस मामले में आयोग के चेयरमैन ने एस. एस. पी. पटियाला को निजी तौर पर पेश होकर 5 अगस्त, 2025 को रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। —-