आत्मनिर्भर भारत” विषय पर सेमीनार का आयोजन
होटल रॉयल बैंक्वेट हॉल अम्ब में आयोजित किया जायेगा कार्यक्रम
चिंतपूर्णी विकास समिति की अहम बैठक विश्राम गृह भरवाईं में हुई जिसकी अध्यक्षता समिति के संस्थापक अश्विनी कुमार धीमान ने की तथा बैठक में कैप्टन संजय पराशर (मर्चेंट नेवी ) वी आर मैरिटाइम सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और आपदा प्रबन्धन राज्य पुरस्कार विजेता संदीप शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे | इस बैठक में चिंतपूर्णी विकास समिति के तत्वाधान में आगामी 14 मार्च ,रविवार को “आत्मनिर्भर भारत” विषय पर बधाई ,संवाद एवं कार्यशाला के आयोजन की रूपरेखा बनाई गई |
यह कार्यक्रम होटल रॉयल बैंक्वेट हॉल अम्ब में आयोजित किया जायेगा ,जिसमें कैप्टन संजय पराशर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे ,उनके साथ पवन कुमार टेक्निकल ऑफीसर सीएसआईआर (नेशनल फिजिकल लैबोरेट्री) जो की मौजूदा समय में सीएसआईआर नेशनल वॉलीबॉल टीम के कप्तान भी हैं ,वे भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे ,इस कार्यशाला का मूल उद्देश्य स्थानीय युवाओं एवं युवतियों को रोजगार कैरियर गाइडेंस, स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए एनडीए एवं मर्चेंट नेवी कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं को पास करने हेतु फ्री स्पेशल कोचिंग कैंप का आयोजन करने तथा छात्रों के लिए वाद संवाद की प्रतियोगिताएं करवाने जैसे विषयों पर जानकारी एवं चर्चा की जाएगी इस कार्यक्रम में अग्रिम शिक्षण संस्थान में शिक्षण प्राप्त कर रही युवतियां एवं स्थानीय युवा व् उनके अविभावक भाग लेंगें |इस दौरान सिलाई व कढाई का शिक्षण ले रही युवतियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस बैठक में चिंतपूर्णी विकास समिति के पदाधिकारियों में अध्यक्ष शादी लाल ,मनोज कोशिक सचिव ,अधिवक्ता रितेश पलियाल कोषाध्यक्ष, प्रशांत शर्मा ,नीरज नाथ आदि ने भाग लिया |