Night curfew Punjab: पंजाब के इन चार जिलों में लगा नाइट कर्फ्यू, जानिए कब तक लागू रहेगा पाबंदी
पंजाब के चार जिलों में हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने के बाद शनिवार से रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया गया।शनिवार को एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 1179 नए मामले सामने आए हैैं जबकि 12 लोगों की मौत हो गई। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7164 हो गई है। इनमें से 131 मरीजों का आक्सीजन और 20 गंभीर मरीजों को वेंटीलेटर की सपोर्ट पर रखा गया है।पंजाब की मुख्य सचिव विनी महाजन और पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कोरोना वायरस हालात को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सभी आयुक्तों, जिला पुलिस प्रमुखों और सिविल सर्जनों के साथ बैठक की, जिसके बाद यह आदेश जारी किया गया ।
जिन जिलों में रात्रि कर्फ्यू लागू किया गया है, उनमें जालंधर, एसबीएस नगर, होशियारपुर और कपूरथला शामिल हैं। इस जिलों में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा।इससे पहले दिन में जालंधर के उपायुक्त घनश्याम ठोरी ने कहा कि रात्रि कर्फ्यू शनिवार से लेकर अगले आदेश तक जारी रहेगा।