
देर रात अमेरिका ने ईरान की तीन अहम परमाणु साइट्स पर बड़ा हवाई हमला किया है। इस हमले की पुष्टि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की है। उन्होंने बताया कि फोर्डो, नतांज और इस्तेहाफान (Estahan) में स्थित परमाणु स्थलों को निशाना बनाया गया।
ट्रंप ने कहा कि सभी विमान सुरक्षित रूप से लौट आए हैं और हमले की तस्वीरें भी सार्वजनिक की गई हैं। यह कार्रवाई ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर बढ़ते तनाव के बीच हुई है। अमेरिकी प्रशासन की ओर से आधिकारिक बयान की प्रतीक्षा है।
lkw6cp
dzssgm
z7cqzb
ngxlvu
jwueaf