उसकी तबियत खराब, नहीं दिया जा रहा सही इलाज : परमजीत सिंह भ्योरा
हाईकोर्ट ने मामले में UT प्रशासन को नोटिस किया जारी
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी परमजीत सिंह भ्योरा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर पर बताया है कि वह काफी लंबे समय से पेट और यूरिन के इन्फेक्शन से पीड़ित है। जिसके कारण उसे खाना हजम करने परेशानी हो रही है और इन्फेक्शन के कारण उसे दर्द भी बहुत रहता है, लेकिन जेल में इलाज के नाम पर उसे सिर्फ पेन किलर्स ही दी जा रही हैं, उसका इलाज नहीं करवाया जा रहा। जेल में अल्ट्रा साउंड की सुविधा नहीं है, जिसके कारण उसे क्या बीमारी है, उसका पता भी नहीं चल रहा है।
इसीलिए भ्योरा ने अब हाईकोर्ट से गुहार लगाई है कि उसका या तो PGI या किसी अन्य हॉस्पिटल में इलाज करवाया जाए। हाईकोर्ट ने आज भ्योरा की इस याचिका पर UT प्रशासन और बुडैल जेल के अधीक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया है।