
*ऊना जिला के सभी शैक्षणिक संस्थान 9 मई को बंद रहेंगे*
ऊना, 8 मई। ऊना जिला प्रशासन ने मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 9 मई (शुक्रवार) को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। उपायुक्त जतिन लाल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 34(एम) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए इस संदर्भ में आदेश जारी किया है।
यह निर्णय एहतियाती तौर पर लिया गया है। संबंधित संस्थानों के प्रमुखों को आदेश की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जारी निर्देशों के अनुसार, यह आदेश जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों, महाविद्यालयों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई), व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों तथा आंगनवाड़ी केंद्रों पर लागू रहेगा।
उपायुक्त ने कहा कि परिस्थितियों की समीक्षा के आधार पर आवश्यकतानुसार आगे के निर्देश पृथक से जारी किए जाएंगे।