
पाकिस्तान में अशांति और हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ओप्रशन संधूर के सदमे से अभी उबरा भी नहीं था कि अब लगातार ड्रोन हमलों ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। Lahore और Karachi के बाद अब Rawalpindi और Islamabad में भी ड्रोन से बमबारी की गई है। इसके साथ ही, BLA (बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी) ने पाकिस्तानी सेना पर हमला कर 14 सैनिकों को मार गिराया है।
Lahore में पाकिस्तानी आर्मी बेस के पास हमला, 4 सैनिक घायल
लाहौर में पाकिस्तानी सेना के एक बेस के नजदीक हुए हमले में 4 सैनिक घायल हुए हैं। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि यह हमला ड्रोन के जरिए किया गया था। इस घटना के बाद से पूरे पाकिस्तान में अफरा-तफरी मच गई है। सरकार ने Lahore सहित कई एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया है।
ड्रोन हमलों : पाकिस्तान के 12 शहरों में ड्रोन हमले, एयर डिफेंस सिस्टम फेल
पाकिस्तान के 12 बड़े शहरों में ड्रोन हमले हुए हैं, जिससे साफ हो गया है कि पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह नाकाम हो चुका है। इसके साथ ही, पाकिस्तान का HQ एयर सिस्टम भी ध्वस्त हो गया है, जिससे देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
ड्रोन हमलों : भारत ने पाकिस्तानी मिसाइलों को किया नष्ट
इधर, भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर और पंजाब सीमा पर दागी गई मिसाइलों को मार गिराया है। पाकिस्तान ने भारतीय सीमा के नजदीक स्थित आर्मी कैंपों पर मिसाइल दागने की कोशिश की, लेकिन भारत ने उन्हें रास्ते में ही नष्ट कर दिया।
पाकिस्तान में बढ़ता अराजकता का माहौल
-
BLA द्वारा पाकिस्तानी सेना पर हमला, 14 सैनिक मारे गए
-
Lahore, Karachi, Rawalpindi, Islamabad समेत 12 शहरों में ड्रोन अटैक
-
भारत ने पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम किया तबाह , एयरपोर्ट्स बंद
-
भारत ने पाकिस्तानी मिसाइलों को किया इंटरसेप्ट
पाकिस्तान में बढ़ते हमले और असुरक्षा की स्थिति ने पाकिस्तान की सरकार और सेना को बड़ी चुनौती के सामने खड़ा कर दिया है।