TRAI के नए नियम ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को फ़ायदा
मोबाइल रिचार्ज करने वालों के लिए राहत भरी खबर है, खासकर वैसे लोग जो कम पैसे के रिचार्ज करवाते हैं और वे किसी भी तरह के डेटा का प्रयोग नहीं करते हैं. अपने देश में वैसे लोगों की बड़ी संख्या है, जिनके पास मोबाइल तो है, लेकिन वे इसका प्रयोग सिर्फ कॉल करने के लिए करते हैं.
ऐसे लोगों को राहत प्रदान करने के लिए टेलिकॉम रेगुलेटरी ऑथरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई ने अपने टैरिम नियमों में बदलाव किया है. ट्राई ने कहा कि वैसे लोग जो अपने मोबाइल का उपयोग सिर्फ कॉल करने के लिए करते हैं और वे किसी भी तरह के डेटा का उपयोग नहीं करते हैं, तो उनके लिए स्पेशल रिचार्ज कूपन निकाला गया है.
इसके अनुसार स्पेशल रिचार्ज कूपन की वैधता सीमा एक साल के लिए कर दी गई है, यानी 365 दिन. पहले यह सीमा तीन महीने यानी 90 दिनों के लिए थी. ट्राई ने अपने आदेश में सभी टेलिकॉम कंपनियों को कहा है कि वे रिचार्ज कूपन को लेकर जल्द ही अपनी स्कीम निकालें.
ट्राई के अनुसार टेलिकॉम सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों को एक एसटीवी यानी स्पेशनल टैरिफ वाउचर जारी करना होगा, जिसके तहत कस्टमर वॉयस कॉल और मैसेज भेज सकेंगे और इसकी वैलिडिटी एक साल की होगी. उपभोक्ता इसका अपने हिसाब से उपयोग कर सकेंगे.
ट्राई ने अपने फैसले के पीछे तर्क दिया है कि देश में बहुत सारे ऐसे सीनियर सिटिजन्स हैं, जो सिर्फ कॉल का प्रयोग करने के लिए मोबाइल का उपयोग करते हैं, वे किसी भी तरह से डेटा की सेवा नहीं ले रहे हैं, लेकिन जब रिचार्ज करवाने की बात आती है, तो उनके सामने कोई विकल्प नहीं होता है. मजबूरन ऐसे लोग डेटा वाला पैकेज रिचार्ज करवाते हैं, लेकिन असल में वे इसका उपयोग नहीं कर पाते हैं. इसी वजह से ट्राई ने उनके लिए स्पेशल रिचार्ज कूपन जारी करवाने का फैसला किया है. सेवा प्रदाताओं को ऐसी सेवा देनी ही होगी. अब उपयोगकर्ता चाहें, तो यूज करें या नहीं.
ट्राई ने यह भी साफ कर दिया है कि टेलिकॉम कंपनियों कम के कम एक कूपन ऐसा जरूर जारी करें, जो 10 रुपये का हो. यह टॉप अप कूपन होगा. बाकी वे चाहें तो किसी भी वैल्यू का कूपन जारी कर सकते हैं. पहले यह नियम था कि कूपन 10 के मल्टीपल में ही जारी होता था.