*रवीना टंडन, फराह खान और भारती सिंह को हाईकोर्ट से राहत*
*तीनों के खिलाफ बटाला में दर्ज एफआईआर पर लगाई रोक*
बॉलीवुड कलाकार रवीना टंडन, फराह खान और भारती सिंह के खिलाफ बटाला में दिसंबर 2019 में धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में जो एफआईआर दर्ज की गई थी उस एफआईआर पर हाईकोर्ट ने किसी भी किस्म की कार्रवाई किए जाने पर रोक लगाते हुए पंजाब सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी कर दिया है।
इन तीनों के खिलाफ आरोप है कि 30 नवंबर 2019 में एक टीवी कार्यक्रम में इन तीनों ने शब्द हालेलुया के उच्चारण की कोशिश के दौरान इसका मजाक बनाया जिससे ईसाई समुदाय की भावना आहत हुई है, इसको लेकर इन तीनों के खिलाफ बटाला में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसी एफआईआर के खिलाफ इन तीनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि इनका किसी की भावनाओं को आहात करने का इरादा नहीं था।
बाद में इसके लिए माफ़ी भी मांगी जा चुकी है, इसलिए इनके खिलाफ दर्ज इस मामले को रद्द किया जाए। हाई कोर्ट ने अब इस एफआईआर पर आगे कार्रवाई किए जाने पर अगले आदेशों तक रोक लगा दी है।