*कुलबीर सिंह जीरा की याचिका पर पंजाब सरकार को नोटिस*
जीरा ने भी अपनी सुरक्षा कम करने को दी हाईकोर्ट में चुनौती
पंजाब सरकार द्वारा प्रोटेक्टीस की सुरक्षा कम करने का ख़त्म किए जाने के मामले लगातार हाईकोर्ट पहुंच रहे हैं। अब कोंग्रेसी नेता और पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अपनी सुरक्षा कम करने के पंजाब सरकार के फैसले के खिलाफ याचिका दायर कर दी है।
हाईकोर्ट ने जीरा की याचिका पर पंजाब सरकार को 2 जून के लिए नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के आदेश दे दिए हैं और इसी मांग को लेकर दायर अन्य याचिका के साथ सुनवाई करने के आदेश दे दिए हैं। जीरा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि उन्हें पंजाब में आतंकवाद के दौरान 1985 से उनकी जान को खतरा देखते हुए उन्हें सुरक्षा मिली हुई थी, जो अब तक जारी थी। लेकिन अब पंजाब सरकार ने उन्हें बिना कोई पूर्व जानकारी दिए और उन पर खतरे का आकलन किए बिना ही सुरक्षा कम कर दी है। लिहाजा जीरा ने अपनी सुरक्षा बहाल किए जाने की मांग की है, जिस पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर दिया है।