तजिंदर बग्गा को हाईकोर्ट से मिली राहत 6 जुलाई तक रहेगी जारी : पंजाब पुलिस इस दौरान बग्गा के घर पर जाकर दो बार कर सकती है पूछताछ
तजिंदर बग्गा को हाईकोर्ट से मिली राहत 6 जुलाई तक रहेगी जारी
पंजाब पुलिस इस दौरान बग्गा के घर पर जाकर दो बार कर सकती है पूछताछ
मोहाली कोर्ट ने भाजपा नेता तजिंदर बग्गा के खिलाफ जो गिरफ्तारी वारेंट जारी किए हैं, उस बग्गा को हाईकोर्ट से मिली राहत को जारी रखते हुए सुनवाई 6 जुलाई तक स्थगित कर दी है और पंजाब पुलिस को आदेश दिए हैं कि वह इस दौरान दो बार बग्गा के दिल्ली के घर जाकर एक एक घंटे तक ही पूछताछ कर सकती है। साथ ही इस दौरान इस मामले में अदालत में पुलिस चालान पेश नही कर सकती है।
मंगलवार को मामले की सुनवाई शुरू होते ही पंजाब सरकार ने ही हाईकोर्ट से ही कुछ और समय दिए जाने की मांग की औऱ कहा कि पंजाब सरकार इस मामले में एक डिटेल एफिडेविट दाखिल करना चाहती है, इसलिए उन्हें कुछ और समय दिया जाए। इस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई स्थगित कर दी है और शनिवार रात को दिए आदेश की बग्गा के खिलाफ अगले आदेशों तक कोई कार्रवाई नही की जाएगी, उन आदेशों को जारी रखते हुए सुनवाई 6 जुलाई के तक स्थगित कर दी है।