Punjab
अलका लाम्बा की याचिका पर सुनवाई 4 जुलाई तक हुई स्थगित
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान देने के बाद रोपड़ में दर्ज एफआईआर का सामना कर रही कोंग्रेसी नेता अलका लाम्बा ने इस एफआईआर को रद्द करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में जो याचिका दाखिल की है, उस पर शुक्रवार को हाईकोर्ट ने बिना कोई निर्देश जारी किए सुनवाई 4 जुलाई तक स्थगित कर दी है।
कवि कुमार विश्वास के बाद अब कोंग्रेसी नेता अलका लांबा ने उनके खिलाफ रोपड़ में दर्ज मामले को रद्द करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। काबिलेगौर है कि कुमार विश्वास और अलका लांबा दोनों के खिलाफ रोपड़ में 12 अप्रैल एफआईआर दर्ज की गई है, कुमार विश्वास को हाईकोर्ट से पहले ही बड़ी राहत मिल चुकी है, हाईकोर्ट कुमार विश्वास के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर कार्रवाई और उनकी गिरफ़्तारी पर रोक लगा चूका है।