Himachal Pradesh

मुख्यमंत्री ने कांगड़ा में भगवान परशुराम संस्कृति भवन का शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री ने कांगड़ा में भगवान परशुराम संस्कृति भवन का शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कांगड़ा जिले के कांगड़ा बाईपास के समीप 5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले भगवान परशुराम संस्कृति भवन का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि भगवान परशुराम ने हमेशा ही कमजोर वर्ग के उत्पीड़न और उनके साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम शास्त्र और शस्त्र दोनों के ज्ञाता थे। उन्होंने कहा कि भगवान शिव ने असहाय और शक्तिहीन की रक्षा के लिए भगवान परशुराम को परशु प्रदान किया था और उसके बाद उनका नामकरण परशुराम हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि हिमाचल से भगवान परशुराम का गहरा नाता है क्योंकि सिरमौर जिले की रेणुका झील भगवान परशुराम की मां माता रेणुका को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष रेणुका में रेणुका मेला आयोजित किया जाता है जो मां और बेटे के मिलन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऋषि जमदग्नि के पुत्र भगवान परशुराम, भगवान विष्णु के अवतार थे।
जय राम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया की भी बधाई देते हुए कहा कि हिन्दू पौराणिक कथाओं के अनुसार अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगा नदी स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं और महाभारत का युद्ध संपन्न हुआ था।
मुख्यमंत्री ने इस भवन निर्माण के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस भवन निर्माण के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने लोगों से इस भवन निर्माण के लिए उदारता से योगदान करने का भी आग्रह किया।
ब्राहा्रण कल्याण परिषद की अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि भगवान परशुराम का भवन देश व प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और परम्परा के संरक्षण ने सहायक सिद्ध होगा।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी, धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया, देहरा के विधायक होशियार सिंह, वुलफेड के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, ओबीसी निगम के उपाध्यक्ष ओ.पी. चौधरी, पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू, प्रवीन शर्मा, संजय चौधरी, मनोहर धीमान, जिला भाजपा अध्यक्ष चंद्र भूषण नाग, राज्य बास्केट बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनीष शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Chief Minister lays foundation stone of Bhagwan Parshuram Sanskriti Bhawan at Kangra

 

 

 

Chief Minister Jai Ram Thakur today laid foundation stone of Bhagwan Parshuram Sanskriti Bhawan at Kangra bye-pass in Kangra district to be constructed by spending an amount of Rs. 5 crore.

While felicitating the people on the occasion of Lord Parshuram Jayanti, Chief Minister said that Lord Parshuram always fought against injustice and oppression of the weaker sections. He said that Lord Parshuram has vast knowledge of both Sastra (ammunition) and Shastra (scriptures). He said that Parshu was provided to Lord Parshuram by Lord Shiva to protect the helpless and powerless and thereafter he was named Parshuram.

Chief Minister said that Dev Bhumi Himachal Pradesh was closely associated with Lord Parshuram as Renuka Lake in Sirmaur district depicts Mata Renuka, the mother of Lord Parshuram. He said that every year Renuka fair is held there which symbolizes union of mother and her son. He said that Lord Parshuram son of sage Jamadagni was incarnation of Lord Vishnu.

Jai Ram Thakur also greeted the people of the State on the occasion of Akshay Tritya. He said that as per the Hindu mythology it was on this occasion that the River Ganga descended on earth from heaven and battle of Mahabarta concluded.

Chief Minister announced Rs. 21 lakh for construction of this Bhawan. He said that the State Government would provide all possible help for construction of this Bhawan. He also urged the people to donate generously for construction of this building.

President Brahmin Kalyan Parishad Ved Prakash Sharma while welcoming the Chief Minister said that Lord Parshuram building would go a long way in preserving the rich culture and tradition of the country.

Speaker Himachal Pradesh Vidhan Sabha Vipin Singh Parmar, Social Justice and Empowerment Minister Sarveen Chaudhary, MLA Dharamshala Vishal Nehria, MLA Dehra Hoshiyaar Singh, Chairman Woolfed Trilok Kapoor, Vice Chairman OBC Corporation O.P. Chaudhary, former MLAs Surender Kaku, Praveen Sharma, Sanjay Chaudhary and Manohar Dhiman, District BJP President Chander Bhushan Nag, President State Basket Ball Association Munish Sharma were present on the occasion among others.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!