कौशल प्रशिक्षण केंद्र बना राजनैतिक रंजिश का शिकार, बनाया गया एक छात्रा को मोहरा
कौशल प्रशिक्षण केंद्र बना राजनैतिक रंजिश का शिकार, बनाया गया एक छात्रा को मोहरा ।
पिछले कुछ दिनो से भंजाल स्थित एक युवती के लापता होने की खबर मीडिया और सोशल मीडिया पर खूब सुर्ख़ियों में है। इस पूरे घटना के बीच ग़ायब हुई छात्रा और उसके परिवार ने खुद मीडिया के सामने आकर पूरे घटना की जानकारी दी है। लड़की ने मीडिया से बात चीत के दौरान बताया की मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर एक साज़िश के तहत फैलाई गयी है। लड़की ने बताया की उसने अपनी मर्ज़ी से अपनी पसंद के लड़के से शादी की है और वो अपने पति के साथ सुखपूर्वक रह रही है। बेटी के इस कदम से नाराज़ बाप ने अपनी बेटी को अपनी जायदाद से बेदखल करने का फ़ैसला लिया। बाप-बेटी के परिवार के बीच की आपसी मतभेद की गर्मी से कुछ मौक़ा परस्त लोगों ने अपनी राजनैतिक रोटियाँ सेकी । लड़की के पिता ने मीडिया से बात चीत के दौरान बताया की तहसीलदार के समक्ष बेदखली के काग़ज़ात लेकर पहुंचने पर उन्हें कुछ लोगों ने गुमराह किया और पुलिसे थाने ले गए जहाँ उन्ही के गाँव के कुछ लोग पहले से मौजूद थे। पिता के अशिक्षित होने का फ़ायदा उठते हुए बेदख़ली की प्रक्रिया की आड़ में, एक राजनैतिक साज़िश के तहत लड़की के गुमशुदा होने की शिकायत दी गयी। इसके तुरंत बाद उस फ़र्ज़ी शिकायत को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम के सम्बंध मे लड़की और उसके पिता ने अपनी-अपनी शिकायत स्थानीय थाना के साथ-साथ उना के SP और ASP को भी दे दी है और फ़र्ज़ी शिकायत को लिखने और उसको सोशल सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले लोगों पर सख़्त कार्यवाही करने की माँग की है।साथ ही साथ लड़की ने सोशल मीडिया पर उसको बदनाम करने वाले लोगों के ख़िलाफ़ मानहानि का मुक़दमा करने की बात भी कही है। लड़की के बयान से यह भी सामने आया है कि इस पूरी घटना क्रम में लड़की को और उसके परिवार को मोहरा बनाकर लड़की के संस्थान और उसके संस्थापक को राजनैतिक मतलब के कारण बदनाम करने की असफल कोशिश थी और उसने यह भी बताया है कि वह जल्द से जल्द अपने संस्थान वापस लौटेगी और अपनी को शिक्षा पूर्ण रूप से जारी रखें।