Punjab
बेअदबी मामले में पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट से कहा, डेरा प्रमुख से कस्टडी में पूछताछ करनी जरूरी
सरकार ने कहा, सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जाएंगे
बेअदबी मामले में डेरा प्रमुख से कस्टडी में लेकर पूछताछ करनी जरूरी है और सरकार इसके लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम करने के लिए तैयार है। पंजाब के AG अनमोल रतन सिद्धू ने आज डेरा प्रमुख की एक अर्जी पर हाईकोर्ट को यह जवाब दिया है।
हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार के इस जवाब के बाद इस केस पर 2 मई को सुनवाई करना तय करते हुए सुनवाई स्थगित कर दी है। काबिलेगौर है कि डेरा प्रमुख ने इस केस में पिछले हफ्ते एक अर्जी देते हुए कहा था कि बेअदबी मामले में उन्हें एक FIR में पहले ही पेशी से छूट मिल चुकी है, अब दो और FIR हैं जिनमे ट्रायल कोर्ट ने SIT को पूछताछ की इजाजत दी है। डेरा प्रमुख ने अब अर्जी दाखिल कर कहा कि पहले की FIR में जो आदेश दिए हुए हैं वही आदेश इन FIR में भी दिए जाएं।