हिमाचल: हरोली के गाँव सिंग़ा में कुएं से बरामद हुआ टिफ़िन बम
- हरोली के गाँव सिंग़ा में बरामद हुआ टिफ़िन बम
- पंजाब पुलिस ने किए 2 युवक गिरफ़्तार
हिमाचल – पंजाब सीमा पर जिला ऊना के गांव सिंगा में कुएं से टिफिन बम बरामद हुआ है। गांव में प्राइमरी स्कूल से कुछ दूरी पर एक कुएं से यह बम बरामद किया गया है। पंजाब पुलिस द्वारा दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस ने देर रात सिंघा गांव में दबिश दी थी।
पंजाब पुलिस ने गत दिनों हुए दो अलग अलग बम धमाकों के मामलों में कुलदीप कुमार ( सन्नी )निवासी नीमा वाला चौक गली न 1 मकान नं 14182 लुधियाना व अमन दीप निवासी सिंघा तहसील हरोली जिला ऊना को मणिकर्ण में एक कार में, लुधियाना में व एक सीए आफिस नवां शहर में ब्लास्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।पुलिस की ओर से काफी देर तक कुएं में तलाशी अभियान जारी रखा गया। पुलिस ने जब दोनों आरोपियों की निशान देही पर गांव सिंघा के प्राइमरी स्कूल के पास एक कुएं से टिफिन बम बरामद किया है जो कि फिलहाल डिफ्यूज अवस्था में है। मामले की जांच की जा रही है। पंजाब पुलिस दोनों आरोपियों को साथ ले गई है। हिमाचल पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है।