जेलों में कब तक लगेंगे मोबाइल फ़ोन जेमेर्स, पंजाब सरकार एक हफ्ते में दे जानकारी: हाईकोर्ट
जेलों में कब तक लगेंगे मोबाइल फ़ोन जेमेर्स, पंजाब सरकार एक हफ्ते में दे जानकारी: हाईकोर्ट
पंजाब की जेलों में कब तक मोबाइल फ़ोन जैमर्स लगा दिए जाएंगे हाईकोर्ट ने सरकार को एक हफ्ते में इसकी जानकारी देने के आदेश दिए हैं।
पंजाब की जेलों में मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल के लगातार मामले सामने आने के बाद हाईकोर्ट ने इस पर संज्ञान ले पंजाब सरकार से यह जानकारी मांगी है। हाईकोर्ट ने इस मामले में 2019 में संज्ञान लिया था और तब भी पंजाब सरकार से जानकारी मांगी थी। तब सरकार ने कहा था कि पंजाब की 11 जेलों में जेमेर्स लगाने के लिए सर्वे किया जा चुका है और जल्द ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के जेमेर्स लगाने शुरु कर दिए जाएंगे।
लेकिन इस दौरान कोरोना महामारी के कारण इस केस पर सुनवाई नहीं हो पाई थी, अब हाईकोर्ट ने इस पर फिर सुनवाई कर पंजाब सरकार को एक हफ्ते में इस पर जवाब देने के आदेश दिए हैं कि कब तक जेलों में जैमर्स लगा दिए जाएंगे।