
अंब (प्रशांत शर्मा):
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की वार्षिक 10वीं कक्षा की गणित की परीक्षा में एसडीएम अंब सचिन शर्मा के नेतृत्व में प्रवक्ता बनवारी लाल भोगल, हरबंस सिंह और मैडम कामना ने चार परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जिसमें गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रपोह मिसरां, चकसराय, बेहड जसवां , स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल अंब का निरीक्षण किया एस डी एम ने बताया की सभी स्कूलों में व्यवस्थाएं बिल्कुल उचित पाई गई ।कहीं भी कोई भी विद्यार्थी नकल करता नहीं पाया गया है।उन्होंने इन सभी स्कूलों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें समाज से इस नकल रूपी बीमारी को जड़ से मिटाना चाहिए। एक स्वस्थ भारत के निर्माण में भागीदार बनना चाहिए।