दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर बग्गा के खिलाफ कार्रवाई से पहले देना होगा नोटिस: हाईकोर्ट
केजरीवाल के खिलाफ दिए बयान को लेकर मोहाली में दर्ज की गई है एफआईआर
दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा जिनके खिलाफ दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ दिए बयान को लेकर मोहाली में एफआईआर दर्ज की गई है, उस एफआईआर पर बग्गा के खिलाफ आगे कार्रवाई करने से पहले अब पंजाब सरकार को उन्हें नोटिस देना होगा।
हाई कोर्ट ने शुक्रवार को बग्गा की याचिका पर सुनवाई कर यह आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को आदेश दिए हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने 2014 में अरुणेश कुमार के मामले में जो आदेश दिए थे उन आदेशों के तहत ही सरकार आगे कार्रवाई करे। इन आदेशों में ऐसे मामले के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई से पहले नोटिस दिए जाने के आदेश दिए गए थे। बग्गा ने अपनी याचिका याचिका में कहा है की उनके बयान को तोड़मरोड़ कर उनके खिलाफ यह एफआईआर दर्ज की गई है, ऐसे में इस एफआईआर को रद्द किया जाए।