ऑपरेशन Blue Star के बाद सेना द्वारा SGPC को सौंपी पांडुलिपियां, धार्मिक साहित्य और अन्य सामान कहां
ऑपरेशन Blue Star के दौरान स्वर्ण मंदिर की सिख रेफ्ऱेन्स लाइब्रेरी, तोशाखाना, सेन्ट्रल सिख म्यूजियम और गुरु रामदास लाइब्रेरी से पांडुलिपियां, धार्मिक पुस्तकें, साहित्य और अन्य सामान जो कब्जे में लिया गया था और जिसे बाद में सेना, CBI और सरकार ने SGPC को सौंप दिया था। इसकी जानकारी दिए जाने की मांग को लेकर दाखिल एक PIL पर हाईकोर्ट ने SGPC से जवाब दाखिल करने को कहा है।
हालांकि इस PIL पर हाईकोर्ट ने नवंबर 2019 में भी नोटिस जारी किया था, लेकिन उसके बाद इस याचिका पर कोरोना महामारी के कारण सुनवाई नहीं हो पाई थी। अब इस PIL पर हाईकोर्ट ने फिर से सुनवाई की तो SGPC ने मामले में अपना जवाब दाखिल करने के लिए कुछ समय दिए जाने की मांग कर दी, जिस पर हाईकोर्ट ने SGPC को 27 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई पर जवाब दाखिल करने के आदेश दे दिए हैं। याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट से अपील की है कि पंजाब सरकार, केंद्र सरकार और अन्य प्रतिवादी उन सभी वस्तुओं की सूची तैयार करें, जिन्हें ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान जब्त किया गया था और जो बाद में वापिस कर दी गई या वो खो गई हैं। इनमे गुरु गोबिंद सिंह जी के हाथों से लिखे गुरु ग्रंथ साहिब, दसम ग्रन्थ, हुक्मनामे शामिल हैं, जिन्हे खोजने के लिए कोई जांच तक नहीं करवाई गई और नाही FIR ही दर्ज की गई है।
याचिकाकर्ता ने यह भी अपील की है कि इन सभी वस्तुओं को आम लोगों के दर्शन, अध्ययन और रिसर्च के लिए सार्वजनिक किया जाना चहिए। अब इस याचिका पर हाईकोर्ट ने फिर से सुनवाई कर SGPC से जवाब मांगा है।