लोहरली पुल के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद लेकिन घनारी से गोंदपुर बनेहड़ा पुल जल्द स्वीकृत करे सरकार- चैतन्य शर्मा
लोहरली पुल के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद लेकिन घनारी से गोंदपुर बनेहड़ा पुल जल्द स्वीकृत करे सरकार- चैतन्य शर्मा
गगरेट- मुख्यमंत्री द्वारा लोहराली पुल के शिलान्यास करने के अवसर पर जिला परिषद सदस्य चैतन्य शर्मा ने केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है और खुशी जताई है कि दो विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ने के लिए ये अभूतपूर्व कार्य माननीय सांसद अनुराग ठाकुर और केंद्रीय मंत्री नीतीश गडकरी की क्षेत्र को अभूतपूर्व देन है उसके लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद है लेकिन साथ ही घनारी से गोंदपुर बनेहड़ा तक के लिए पुल मार्ग का निर्माण भी केंद्र सरकार प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र करे । घनारी में तहसील होने के कारण स्थानीय लोगों को लंबा चक्कर लगाकर आना होता है जबकि उन्हें अम्ब तहसील नजदीक आती है यदि इस पुल का निर्माण होगा तो न सिर्फ तहसील में कार्यं करवाने वाले लोगो को लाभ मिलेगा बल्कि चिंतपूर्णी रेलवे स्टेशन जो की कुनैरन में स्थित है उसके लिए सम्पर्क भी सुलभ होगा । इस पुल के निर्माण से न सिर्फ रास्ता सुगम होगा बल्कि टैक्सी और ऑटो रिक्शा के लिए रोजगार भी बढ़ेगा । चैतन्य शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए वो हमेशा समर्थन करेंगे उसके लिए जो कोई भी योगदान करेगा वो उसे न सिर्फ सहयोग करेंगे बल्कि विकास कार्यो के लिए क्षेत्र की जनता की आवाज हर स्तर पर उठायेंगे भी । चैतन्य शर्मा ने कहा कि घनारी ने बनेहड़ा पुल जीवनदायनी पुल की भूमिका के रूप के विधानसभा गगरेट के लिए उभर कर सामने आएगा और समय की जरूरत भी है । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से व हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर से जनहित में ये मांग है कि जल्द से जल्द इस पुल के लिए भी स्वीकृति प्रदान करें ।