डेरे में साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले में हाईकोर्ट 21 अप्रैल को करेगा अंतिम बहस
सीबीआई ने इस केस की जल्दी से सुनवाई करने की हाईकोर्ट से की है मांग
पंचकूला सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में डेरा सच्चा सौदा में साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले की सुनवाई जल्द से जल्द शुरू करने की सीबीआई ने हाईकोर्ट से जो मांग की हुई है, उस पर हाईकोर्ट ने अब 21 अप्रैल को अंतिम बहस करने के सभी पक्षों को आदेश दे दिए हैं।
काबिलेगौर है की हाईकोर्ट के आदेशों पर इस मामले की सुनवाई मई 2019 से बंद पड़ी है। सीबीआई ने अब इस किसकी सुनवाई शुरू करने की मांग की है। दरअसल पंचकूला सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने इस केस की केस डायरी डेरा मुखी को दिए जाने के 2019 में आदेश दिए थे। इसी आदेश को सीबीआई ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। मई 2019 में सीबीआई की इस याचिका पर डेरा प्रमुख के साथ अन्य आरोपियों को नोटिस जारी कर दिया था और सीबीआई को इस केस की आगे सुनवाई करने पर रोक लगा दी थी।