500 करोड़ खर्च कर बने मोहाली के बस स्टैंड पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को दिए आदेश
2016 में था उद्घाटन, पांच सालों बाद भी पूरी तरह से नहीं चल रहा यह बस स्टैंड
मोहाली का बस स्टैंड जो 500 करोड़ की लागत से बना था, वह आज तक पूरी तरह से चल नहीं रहा है। हालांकि पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट को बताया की यह बस स्टैंड शुरू हो चूका है लेकिन सरकार के इस दावे को याची ने गलत बता दिया।
अब हाईकोर्ट ने मोहाली के बस स्टैंड के मामले में आदेश देते हुए कहा कि चाहे सरकार दावा कर रही है की यह बस स्टैंड शुरू हो चूका है। लेकिन अगर सरकार दावा गलत निकला तो याची अपनी मांग को लेकर राज्य की नई बनी सरकार को अपनी रिप्रजेंटेशन दे कार्रवाई की मांग कर सकता है। काबिले गौर है कि मोहाली के राम कुमार ने अपने एडवोकेट मुनीश भारद्वाज के जरिए यह जनहित याचिका दाखिल की थी और इस याचिका में बताया था कि यह बस स्टैंड 500 करोड़ की लागत से बनाया गया है और 2016 में इस बस स्टैंड का उद्घाटन किया गया था और तब की सरकार ने कहा था कि इसके जैसा बस स्टैंड पुरे देश में नहीं है और यहां से रोजाना 2000 बसें चलेंगी।
लेकिन उद्घाटन के सालों बाद भी यह बस स्टैंड पूरी तरह शुरू ही नहीं किया गया। यहां से बेहद ही कम बसें चलती है। इस तरह 500 करोड़ की लागत से बना यह बस स्टैंड आम जनता के किसी काम नहीं आ रहा है।