जिस भी राज्य में पार्टियों ने बदले सीएम, उन्हें हार का देखना पड़ सकता है मुहं
जिस भी राज्य में पार्टियों ने बदले सीएम, उन्हें हार का देखना पड़ सकता है मुहं
चुनावों से पहले सीएम बदलने का पार्टियों का फार्मूला हुआ फेल
आज शाम जारी पांच राज्यों के एग्जिट पोल ने एक बात साफ़ कर दी है, इन पांच में से जिन तीन राज्यों में सत्तरूढ़ पार्टी ने अपने सीएम बदले हैं उन्हें हार का मुहं देखना पड़ा है।
सत्तारूढ़ पार्टियों ने चुनावों में फायदा उठाने के लिए यह चाल जरूर चली थी, लेकिन यह चाल उन्ही पार्टियों पर उलटी पड़ती नजर आ रही है। एग्जिट पोल तो यही दिखा रहा है। चाहे उत्तराखंड हो, पंजाब हो या गोवा इन तीनों ही राज्यों में एग्जिट पोल सत्तारूढ़ पार्टी को हारता हुए दिखा रहे हैं। इससे यह साफ़ हो गया है कि सत्तरूढ़ पार्टी चाहे एंटी-इन्कंबसी से बचने के लिए यह चाल चलती है, लेकिन एग्जिट पोल ने खुलासा कर दिया कि जनता पार्टियों की इस चाल को बखूबी समझती है और चुनावों से कुछ महीने पहले इस तरफ से सीएम को बदलने की चाल को पूरी तरह से ख़ारिज कर देती है।
पंजाब में कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को चुनावों से कुछ महीने पहले बदल कर चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बना दिया था, इसी तरह उत्तराखंड में भाजपा ने तीन सीएम बदल दिए और यही कुछ गोवा में भी किया गया। पार्टियों की इस मशक्कत के बाद भी सीएम बदलने का इनमे से किसी भी सत्तारूढ़ दल को फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा है। पंजाब में आप सबसे बड़ा दल बन कर सामने आ रही है तो उत्तराखंड में और गोवा में कांग्रेस सत्तारूढ़