अब निजी कार में मास्क लगाने की जरूरत नहीं, यह हैं नए नियम
अब निजी कार में किसी को भी मास्क लगाने की जरूरत नहीं
कार में सफर करते वक्त मास्क पहनना अब जरूरी नहीं है। अब तक सिर्फ सिंगल ड्राइवरों को गाड़ी चलाते समय मास्क पहनने की छूट थी, लेकिन अब प्राइवेट कार में सफर करने वाले सभी लोगों को छूट दी गई है। दिल्ली सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई है लेकिन कैब और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में जुर्माने में छूट लागू नहीं होगी। दिल्लीवासियों के लिए यह एक अच्छी खबर है।कोरोना प्रतिबंधों में ढील देते हुए गाड़ी में अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों को मास्क न लगाने की छूट प्रदान की गई है। बता दें कि दिल्ली में जैसे जैसे कोरोना के मामले कम हो रहे है, दिल्ली सरकार कोरोना पाबंदियों में छूट दे रही।अब दिल्ली में कार चलाते वक्त मास्क पहनना अनिवार्य नहीं होगा साथ ही कार में सफर कर रहे लोगो को भी मास्क पहनना अनिवार्य नहीं होगा।