साइलेंट वोटर पर सभी पार्टियों की नजर, डेरा समर्थक डालेंगे प्रभाव !
सूत्रों के हवाले से ख़राब, अकाली-बसपा और भाजपा के पक्ष में जा सकता डेरा समर्थकों का वोट
पंजाब विधान सभा के रविवार को होने वाले चुनावों में सभी पार्टियों की नजर साइलेंट वोटर पर रहेगी, यही वो वोटर है जो तय करेंगे की पंजाब में कौन सी पार्टी बहुमत हो हासिल कर सकती है या बहुमत के करीब पहुंच सकती है
2017 के चुनावों में भी आप की पूरी हवा होने के बावजूद कांग्रेस बहुमत हासिल कर गई थी साफ़ था की साइलेंट वोटर ने आप को 2017 के चुनावों में ख़ारिज कर दिया था आप को इस बार भी यही डर सता रहा है की इस बार भी 2017 की तरह उसके पक्ष में हवा होने के बावजूद कहीं साइलेंट वोटर उलटफेर न कर दें
वहीं डेरा समर्थक भी खासतौर पर मालवा की सीटों को प्रभावित कर सकते हैं और सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार डेरा समर्थकों का वोट इस बार अकाली-बसपा और भाजपा के पक्ष में जा सकता है हालाँकि इन दोनों पार्टियों का कोई गठबंधन इस चुनाव में नहीं है फिर भी जिस सीट पर इन दोनों गठबंधन में जिस भी पार्टी के उम्मीदवार के जितने की सम्भावना जयदा होगी डेरा समर्थक उसी पार्टी के पक्ष में वोट डाल सकते हैं