जगतार हवारा की याचिका पर पंजाब सरकार को नोटिस
1998 में अपने खिलाफ दर्ज मामले में हवारा ने मांगी है जमानत
पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के हत्या के दोषी जगतार सिंह हवारा ने अपने खिलाफ 1998 में मोहाली के सोहाना पुलिस थाने में दर्ज एक केस में अग्रिम जमानत की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिस पर हाईकोर्ट ने आज पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर दिया है।
जगतार हवारा की याचिका पर हाईकोर्ट पहले सवाल खड़े किए थे की हवारा जो पहले ही पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्या में दोषी करार दिए जाने के बाद से तिहाड़ जेल में बंद है, वह कैसे अग्रिम जमानत मांग सकता है, क्योंकि अग्रिम जमानत वह मांग सकता है, जो अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है। इस पर सोमवार को हाईकोर्ट ने दलीलें सुनने बाद पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर दिया है।
हवारा के खिलाफ 13 जून 1998 में आईपीसी. की धारा-124-ए,153-ए के तहत एफआईआर भी दर्ज की गई थी। हवारा का कहना है की उसे इस एफआईआर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, उसे तिहाड़ जेल की एक सूची के माध्यम से इसकी जानकारी मिली है, इसीलिए उसने अब इस केस में अग्रिम जमानत मांगी है।