Himachal Pradesh
7 से 13 फरवरी तक पुराना बस स्टैंड चिंतपूर्णी से शंबू बैरियर सड़क यातायात बंद
7 से 13 फरवरी तक पुराना बस स्टैंड चिंतपूर्णी से शंबू बैरियर सड़क यातायात बंद
ऊना, 5 फरवरी: जिला दंडाधिकारी ऊना राघव शर्मा ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुभाग 115 व 116 के अंतर्गत आदेश जारी करते हुए 7 फरवरी से 13 फरवरी तक मैनहोल चैंबर निर्माण के दृष्टिगत पुराना बस स्टैंड चिंतपूर्णी से शंबू बैरियर सड़क पर यातायात बंद रखने के आदेश जारी किए है ताकि कार्य को शीघ्र व सुचारू रूप से किया जा सके। उन्होंने कहा कि सड़क यातायात बंद होने के कारण सभी वाहन एमआरसी या एडीबी पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।
वीरेंद्र कंवर सोमवार करेंगे ऊना में कार्यशाला का शुभारंभ
ऊना, 5 फरवरीः ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर सोमवार को बचत भवन ऊना में प्रातः 9.30 बजे स्वास्थ्य विभाग की एक कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
आत्म निर्भर भारत कार्यक्रम के तहत लोगों को प्रेरित करेंगे एनवाईके के स्वयंसेवी
ऊना, 5 फरवरी: नेहरू युवा केंद्र ऊना द्वारा आज युवा स्वयंसेवियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एनवाईके के उपपनिदेशक डाॅ लाल सिंह ने कहा कि आगामी 20 फरवरी तक एनवाईके के 50 स्वयंसेवी तथा युवा मंडलो के सक्रिय प्रतिनिधि ऊना जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं तथा जन समुदायों को आत्म निर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत योजनाओं बारे में अवगत करवायेंगे ताकि अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सके। उन्होंने कहा की दो-दो युवाओं की टीम अलग-अलग विभिन क्षेत्रों में जाएगी तथा संबंधित विभागीय अधिकारिओं का सहयोग लेकर लक्ष्य को हासिल करेंगी।
उन्होंने राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविओं को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर होने का मतलब है कि आपके पास जो स्वयं का हुनर है उसके माध्यम से एक छोटे स्तर पर खुद को आगे की ओर बढ़ाना है या फिर बड़े स्तर पर अपने देश के लिए कुछ करना है। इसके अतिरिक्त सभी स्वयंसेवक बैंक मित्र कैडर हेतु डिजिटल प्रबंधन का भी प्रशिक्षण देंगे ताकि युवाओं को डिजिटल तथा ऑनलाइन फॉर्म आदि भरने में जागरूक बन सकें।